रामपुर: दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी अचानक हुई बेपटरी, रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित

रामपुर| यूपी के रामपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां रामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुई.

मालगाड़ी दिल्ली से उत्तराखंड की ओर जा रही थी, तभी रामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मौर्चा संभाला.

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की रफ्तार कम थी. साथ ही मालगाड़ी के ड्राइवर ने डिब्बे बेपटरी होते ही तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और रेलवे के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया. वहीं इस दौरान कई रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेलवे कर्मचारी लगातार राहत कार्य में लगे हुए है.

दिल्ली-लखनऊ अपडाउन मार्ग बाधित
वहीं मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई घंटों तक रेल मार्ग बाधित रहा. रेलवे अधिकारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दिल्ली से लखनऊ अप और डाउन दोनों मार्ग बाधित रहे. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू किया. साथ ही रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद करीब ढाई से तीन घंटे से रेल यातायात बाधित है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही रेल मार्ग शुरू कर दिया जाएगा.

इन ट्रेनों को पहले ही रोका गया
– गाड़ी संख्या 14208 पद्मावत एक्सप्रेस को अमरोहा स्टेशन के पास रोका गया.
– गाड़ी संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस को हकीमपुर रेलवे स्टेशन के पास रोका गया.
– गाड़ी संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, रामपुर स्टेशन के पास ही खड़ी रही.
– गाड़ी संख्या 14119 देहरादून एक्सप्रेस को चमरौआ के पास रोका गया.
– गाड़ी संख्या 15119 जनता एक्सप्रेस को शहजाद नगर के पास रोका गया.
– गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को बिलासपुर में रोका गया.



मुख्य समाचार

“आईआईटी बाबा” अभय सिंह गांजे के साथ गिरफ्तार, धार्मिक चढ़ावा का दावा

जयपुर में 'आईआईटी बाबा' के नाम से प्रसिद्ध अभय...

इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया को मिली पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की इजाजत!

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...

Topics

More

    इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

    जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

    सिलीगुड़ी में SFI की हड़ताल के दौरान TMCP और AIDSO के बीच हिंसक झड़प

    पश्चिम बंगाल में छात्रों के एक दिवसीय हड़ताल के...

    Related Articles