उत्तराखंड: 11 अप्रैल को पीएम मोदी हरिद्वार में करेंगे चुनावी जनसभा, सीएम योगी के कार्यक्रम में भी बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 11 अप्रैल को हरिद्वार की लोकसभा सीट पर प्रचार करने आ रहे हैं। उनकी चुनावी जनसभा हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में होगी। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 11 अप्रैल को होने वाली चुनावी सभाओं को टाल दिया है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पीएम की रैली तय होने की पुष्टि की है, जिसके अनुसार योगी अब या तो 11 अप्रैल से पहले उत्तराखंड आएंगे या इसके बाद किसी तिथि पर प्रचार करेंगे।

बता दें कि पहले प्रधानमंत्री मोदी की 12 अप्रैल को जनसभा का कार्यक्रम बना था। वहीं योगी का 11 अप्रैल को रुड़की, श्रीनगर और किच्छा में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम था। अब योगी के प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी या तो 10 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते हैं या फिर उनकी 13 या 14 अप्रैल को चुनावी सभाएं होंगी।

मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles