ताजा हलचल

एक युग का अंत, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर विश्व के तमाम नेताओं ने जताया शोक- ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक किया शासन

Advertisement

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इसी के साथ ब्रिटेन में सबसे अधिक शासक करने वाली महारानी के युग का समापन हो गया.महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार देर रात 96 साल की आयु में निधन हो गया. महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थीं.

यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की क्वीन रहीं. उन्होंने 6 फरवरी 1952 को पिता किंग जॉर्ज की मौत के बाद ब्रिटेन का शासन संभाला. तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. तब से 70 साल तक उन्होंने शासन किया. वो सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, 14 अन्य आजाद देशों की भी महारानी थीं.

ये सभी देश कभी न कभी ब्रिटिश हुकूमत के अधीन रहे थे. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पहली महिला सम्राट थीं. अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस से मुलाकात की थी.

लिज ट्रस ने 6 सितंबर को यहीं आकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की और यहीं शपथ ली थी. महारानी एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप की मौत 9 अप्रैल 2021 को हुई थी.

महारानी के चार बच्चे हैं प्रिंस चार्ल्स, प्रिसेंस ऐन, एंड्रूय और एडवर्ड, जिनसे उनके आठ पोता-पोती हैं . महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर है. ‌‌अब उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स नए किंग बन गए हैं. अब उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जाएगा.

बता दें कि एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत दौरे पर आई थीं साल 1961, 1983 और 1997 में वो भारत की शाही मेहमान बनी थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत समेत दुनियाभर के तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज शासक के रूप में याद किया जाएगा. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

अपने टि्वटर हैंडल पर पीएम मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी साझा की. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक सम्राट से कहीं अधिक थीं. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया.

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि महारानी ने 70 से साल तक ब्रिटेन को स्थिरता दी. क्वीन ने लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि क्वीन एलिजाबेथ ने कनाडा के लोगों के लिए जो किया, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की लीडरशिप और सेवा को दुनिया हमेशा याद रखेगी. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने कहा, क्वीन ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों के लिए प्रेरणा थीं. उनकी मार्गदर्शक रहीं.

Exit mobile version