शेख हसीना भागीं, जानिए-अंतरिम पीएम पद की रेस में कौन-कौन!

आरक्षण विरोधी आंदोलन के चलते बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को कुर्सी गंवानी पड़ी. इस्तीफा देने के बाद उनको कल यानी सोमवार को देश छोड़कर भारत आना पड़ा. फिर सेना ने देश की कमान अपने हाथों में ले ली है. बांग्लादेशी आर्मी चीफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द देश में अंतरिम सरकार बनाएंगे. सवाल ये है कि अब कौन संभालेगा कमान? आइए जानते हैं कि बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद की रेस में कौन-कौन शामिल है.

खालिदा जिया की रिहाई के आदेश
बांग्लादेश अतंरिम सरकार के पीएम पद की रेस में खालिदा जिया का नाम भी सुर्खियों में है, क्योंकि सेना के सत्ता पर काबिज होने के बाद बांग्लादेशी राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ अहम बैठक की. इस मीटिंग में सबसे बड़ा फैसला बीएनपी प्रमुख और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई का लिया गया. इसके अलावा, जो दो बड़े फैसले लिए गए वो इस प्रकार हैं—

.विरोध प्रदर्शन के दौरान अरेस्ट किए गए सभी लोगों को रिहा किया जाएगा.

.इस बैठक में देश में तत्काल अंतरिम सरकार बनाने का फैसला लिया गया.

कौन हैं खालिदा जिया
खालिदा जिया बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. उनको शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. वह मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की अध्यक्ष हैं. 2018 में उनको भ्रष्टाचार के लिए 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. उन पर अनाथालय ट्रस्ट के लिए दान में से लगभग 250,000 डॉलर का गबन करने का आरोप था. उनको नजरबंद कर रखा गया था. हालांकि, बीएनपी का दावा है कि उन्हें राजनीति से दूर रखने के लिए ये आरोप गढ़े गए हैं. वहीं हसीना सरकार ने इन आरोपों को नकार दिया था.

यूनुस का नाम भी रेस में
खालिदा जिया के अलावा मोहम्मद युनूस का नाम भी बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री के रूप में आगे चल रहा है. नोबल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस देश के ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रच चुके हैं. हालांकि, छात्र आंदोलन के प्रमुख नाहिद इस्लाम ने मोहम्मूद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है. मोहम्मद यूनुस ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है. उनके अमेरिका से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं.

पीएम पद के ये भी दावेदार
खालिदा जिया और मोहम्मद यूनुस के अलावा तारिक रहमान, वरिष्ठ वकील सारा हुसैन, रिटायर्ड थ्री स्टार जरनल जहांगीर आलम चौधरी, बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर सालेहुद्दीन अहमद इस दौड़ में शामिल हैं. तारिक रहमान खालिदा जिया के बेटे हैं. चूंकि खालिदा जिया 78 साल की हो चुकी हैं, उनको स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतें भी रहते हैं. इसलिए उनकी जगह उनके बेटे तारिक रहमान को भी अंतरिम सरकार के पीएम के रूप में दावेदार माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि अंतरिम सरकार के गठन में सलीमुल्लाह खान और आसिफ नजरूल की भी भूमिका अहम रहेगी.



मुख्य समाचार

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    Related Articles