विकाश यादव एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, क्यों इतना खफा अमेरिका!

विकाश यादव, एक पूर्व भारतीय सरकारी कर्मचारी, उनको एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. यादव पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, भारतीय रॉ अधिकारी रहे विकास यादव ने पिछले साल गर्मियों में सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रची.

दावा किया गया कि 39 वर्षीय यादव कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत था, जहां भारत की विदेशी खुफिया सेवा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) का मुख्यालय है. यादव अब सरकारी कर्मचारी नहीं है. उस पर 3 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें भाड़े के अपराधियों की मदद से हत्या को अंजाम देने का प्रयास और धन शोधन की साजिश शामिल है.

न्याय विभाग ने कहा कि यादव अब भी फरार है. एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने दावा किया कि आरोपी एक भारतीय सरकारी कर्मचारी रहा है. उसने कथित तौर पर आपराधिक सहयोगी के साथ मिलकर साजिश रची और अमेरिका की धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या करने का प्रयास किया. रे ने आगे कहा, ‘अमेरिका में रहने वालों के खिलाफ हिंसा या प्रतिशोध के अन्य प्रयासों को एफबीआई बर्दाश्त नहीं करेगी. हम विदेशी नागरिकों का पता लगाने, उन्हें रोकने और जवाबदेह ठहराने के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अंतरराष्ट्रीय दमन के ऐसे कृत्यों में शामिल होने की फिराक में हैं.

‘विकास यादव और निखिल गुप्ता की तस्वीर जारी18 पन्नों के अभियोग पत्र में विकास यादव की मिलिट्री यूनिफॉर्म में एक तस्वीर है. न्यूयॉर्क में एक कार में 2 व्यक्तियों की ओर से डॉलर का आदान-प्रदान करने की फोटो भी है. संघीय अभियोजकों कहना है कि इस तस्वीर में निखिल गुप्ता और विकास यादव दिख रहे हैं. इसमें यादव न्यूयॉर्क में सिख अलगाववादी नेता की हत्या के लिए कथित हत्यारे को पैसे दे रहा था.

तस्वीर 9 जून, 2020 की है. वहीं, भारत सरकार ने अमेरिकी धरती पर किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या की ऐसी किसी साजिश में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. अमेरिका के आरोपों के बाद भारत ने मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की थी. यूएस ने इस मामले में भारत के सहयोग पर संतोष जताया है

यह साजिश 2023 में विफल कर दी गई थी. विकाश यादव ने इस हत्या के लिए एक हिटमैन को $100,000 देने का प्रस्ताव रखा था. उन्हें हत्या और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, और वह फिलहाल फरार हैं​.

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DoJ) ने 17 अक्टूबर को विकास यादव के खिलाफ ये आरोप तय किए. ये आरोप तब तय किए गए हैं, जब दो दिन पहले एक भारतीय जांच टीम अमेरिका पहुंची थी. इधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैट मिलर ने कहा था कि भारतीय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि विकास यादव अब भारत सरकार के साथ काम नहीं करते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक, इस पूरे मामले के दौरान विकास यादव भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में काम कर रहे थे. यह सचिवालय भारत की विदेशी इंटेलिजेंस सर्विस रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का काम देखता है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles