अमेरिका को फिर से महान बनाने का वादा कर सत्ता में लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में आयात शुल्क को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. कनाडा-मेक्सिको जैसे देशों पर वह पहले ही 25 फीसदी आयात शुल्क की घोषणा कर चुके हैं, जो मंगलवार यानी 4 मार्च से लागू होने जा रहा है. इस बीच ट्रंप ने अमेरिका में आयातित कृषि उत्पादों पर भी नया टैरिफ लगाने का एलान किया है. जिसे अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा. जिसका असर कई देशों पर देखने को मिलेगा.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (3 मार्च 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एलान किया कि वह आयातित कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ को 2 अप्रैल से प्रभावी करेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिकी किसानों से घरेलू उत्पादन बढ़ाने का भी आग्रह किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका के महान किसानों, देश के अंदर बेचे जाने वाले ढेर सारे कृषि उत्पाद बनाना शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए.”
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘2 अप्रैल से बाहरी कृषि उत्पादों पर टैरिफ लागू हो जाएगा.मस्ती करो.’ ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे देशों से आने वाले कृषि उत्पादों पर आयात टैरिफ लगाने से अमेरिका में उनकी लागत बढ़ जाएगी. जिससे स्थानीय उत्पादित फसलों और पशुधन की मांग में बढ़ोतरी होगी. जिसका लाभ अमेरिकी किसानों को होने की उम्मीद है.
ट्रंप के इस नए टैरिफ का असर उन देशों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा जो अपने कृषि उत्पादों को अमेरिका में निर्यात करते हैं. ट्रंप के इस फैसले से उन देशों के अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों में तनाव आने की भी संभावना है. राष्ट्रपति ट्रंप की यह घोषणा घरेलू कृषि उत्पादन बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का संकेत देती दिख रही है. हालांकि ट्रंप ने ये नहीं बताया कि कृषि उत्पादों पर टैरिफ लागू होने से इसका असर सबसे ज्यादा कौन से कृषि उत्पादों पर पड़ेगा.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का एलान कर चुके हैं. इस के साथ ही अब वह ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, लकड़ी और तांबे समेत विभिन्न क्षेत्रों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का भी प्लान बना रहे हैं. ट्रंप आयात शुल्क लगाने के पीछे की वजह बताते हैं कि इन फैसलों से अमेरिकी उद्योगों की रक्षा होगी और अमेरिकी विनिर्माण को भी मजबूती मिलेगी.