ताजा हलचल

US Election 2024: राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा फैसला, व्हाइट हाउस की दौड़ से हटे पीछे

0
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

वाशिंगटन|…..अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा फैसला लिया है. व्हाइट हाउस की दौड़ से वे पीछे हट गए हैं. चुनाव अभियान से अपना नाम वापस लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरा पीछे हटना अमेरिका के हित में हैं. बाइडन ने यह फैसला डेमोक्रेट नेताओं के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिए जा रहे प्रेशर के कारण लिया है. बता दें, अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें उनके सामने डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं.

बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि वे अब अपने शेष कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहते हैं. अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जो बाइडन पर काफी भारी साबित हुए थे, जिसके बाद से उनकी खूब किरकिरी हो रही थी. इसके अलावा, उनके स्वास्थ्य प्रदर्शन और खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस वजह से उन पर दबाव बन रहा था.

Exit mobile version