ताजा हलचल

अमेरिका: मिसिसिपी में प्लेन हाईजैक, 9/11 की वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी

अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स 9 सीटर प्लेन को लेकर टुपेलो शहर के उपर लगातार चक्कर लगा रहा है, स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह छोटा विमान पायलट सहित शनिवार की सुबह से गायब है टुपेलो एयरपोर्ट से और वह विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दे रहा है.

हवा मे सुबह से घूम रहे इस प्लेन के कारण इलाके मे दहशत का माहौल है टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है. इसने कहा कि विमान ने लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी वह अभी भी हवा में है.

टुपेलो पुलिस ने कहा कि उसने सीधे पायलट से संपर्क किया गया है व उससे बात करने की कोशिश जारी है पुलिस नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने लिए कहा गया है और पूरे इलाके मे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडियों को तैनात कर दिया गया है. यह प्लेन साउथइस्ट एवेएशियन का बताया जा रहा है और इस 9 सीटर प्लेन मे दो इंजन लगे है


Exit mobile version