अमेरिका में कोरोना रिटर्न! जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका| भारत में दुनिया के दिग्गज नेता नई दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

कोविड-19 के एरिस के बाद अब पिरोला वायरस या BA 2.86 नाम के नये वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया भर में स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल कोरोना के इस नए वेरिएंट को अब तक सामने आए सभी वेरिएंट्स से खतरनाक माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिरोला वेरिएंट के मामले डेनमार्क, यूके, साउथ अफ्रीका, इजराइल और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में मिल चुके हैं.

इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन इसके परिणाम नकारात्मक मिले हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन की सोमवार को कोविड-19 की जांच की गई थी जिसमें वह पॉजिटिव आई हैं. लेकिन वर्तमान में उनमें केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles