ताजा हलचल

शपथ से पहले बढ़ी डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट 10 जनवरी को करेगा सुनवाई

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, 78 वर्षीय ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले एक मामले में सजा सुनाई जानी है. जिसके लिए उन्हें 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा. ये मामला एक एडल्ट स्टार को पैसे देकर चुप करने का है.

इस मामले में कोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगा. जिसमें ट्रंप को खुद कोर्ट में पेश होना होगा. इसी दिन कोर्ट इस मामले में सजा भी सुनाएगा. हालांकि, जज ने इस मामले में ट्रंप के जेल ना जाने के संकेत दिए हैं.

बता दें कि कोर्ट का ये आदेश ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने से करीब दो सप्ताह पहले आया है. बता दें डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस मामले में ट्रंप ने पहले भी एडल्ट स्टार को पैसे देने के आरोपों से इनकार किया था और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था.

हालांकि, ट्रंप के लिए राहत की बात ये है कि न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वो डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें ‘सशर्त रिहाई’ दी जाएगी.

Exit mobile version