ताजा हलचल

नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में फायरिंग, दो की मौत-कई घायल

सांकेतिक फोटो

ओस्लो|…… नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में फायरिंग की खबर सामने आई है. इस फायरिंग में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल भी बताए जा रहे हैं.

नॉर्वे पुलिस ने ये जानकारी दी है. बताया गया है कि लंदन क्लब के अंदर ये फायरिंग हुई. चश्मदीदों का कहना है कि एक शख्स क्लब के अंदर दाखिल हुआ और उसके बाद उसने अपनी बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब क्लब में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. गोली चलते ही पूरे क्लब में अफरा-तफरी मच गई.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस की तरफ से फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.


Exit mobile version