ताजा हलचल

पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 की मौत-50 घायल

Advertisement

कराची| पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए.

स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास हुए इस भीषण रेल हादसे में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जियो न्यूज ने रेलवे मंडल अधीक्षक शक्कूर महमूदुर्रहमान के हवाले से कहा, ‘दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.’ बताया गया है कि यही ट्रेन इस साल की शुरुआत में संभावित गंभीर दुर्घटना से बच गई थी.



Exit mobile version