यूक्रेन में विमान हादसा, हवा में टकराए दो कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-तीन पायलटों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास हवा में दो L-39 कॉम्बैट ट्रेनर विमानों के हवा में टकराने से तीन पायलटों की मौत हो गई. यूक्रेनियन एयरफोर्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. उसने बताया कि कॉम्बैट मिशन के दौरान शुक्रवार को यह हादसा हुआ था. यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि 25 अगस्त को कीव से लगभग 140 किलोमीटर पश्चिम में Zhytomyr सिटी के पास यह विमान हादसा हुआ.

दो L-39 कमबैट ट्रेनर एयरक्राफ्ट कॉम्बैट मिशन के दौरान आपस में टकरा गए. डिफेंस ऑफ यूक्रेन और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस घटना पर दुख जताया. यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि प्लेन क्रैश में मारे गए तीन मिलिट्री पायलटों में यूक्रेनी सेना के अधिकारी एंड्री पिलश्चिकोव (सेकंड क्लास पायलट) भी शामिल हैं. उन्हें ‘जूस’ के नाम से जाना जाता था.

उन्होंने कहा कि ‘जूस’ ने पूरी लगन के साथ देश सेवा की. हम दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम उनकी सेवा के लिए आभारी हैं. उन्हें आसमान और जमीन दोनों जगह याद किया जाएगा. यूक्रेनी एयरफोर्ट ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है. हादसे की जांच की जा रही है.

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले डेढ़ साल से जंग जारी है. 24 फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर हमले कर रही है. इस युद्ध में अभी तक तक रूसी की जीत हुई है और न यूक्रेन की हार. दोनों देशों के बीच यह युद्ध कब तक जारी रहेगा, यह कहना फिलहाल मुश्किल है. यूक्रेन को लगातार पश्चिम देशों से मदद मिल रही है. इसी के सहारे वो इस युद्ध में अभी तक टिका हुआ है.

मुख्य समाचार

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

विज्ञापन

Topics

More

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles