यूक्रेन में विमान हादसा, हवा में टकराए दो कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-तीन पायलटों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास हवा में दो L-39 कॉम्बैट ट्रेनर विमानों के हवा में टकराने से तीन पायलटों की मौत हो गई. यूक्रेनियन एयरफोर्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. उसने बताया कि कॉम्बैट मिशन के दौरान शुक्रवार को यह हादसा हुआ था. यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि 25 अगस्त को कीव से लगभग 140 किलोमीटर पश्चिम में Zhytomyr सिटी के पास यह विमान हादसा हुआ.

दो L-39 कमबैट ट्रेनर एयरक्राफ्ट कॉम्बैट मिशन के दौरान आपस में टकरा गए. डिफेंस ऑफ यूक्रेन और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस घटना पर दुख जताया. यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि प्लेन क्रैश में मारे गए तीन मिलिट्री पायलटों में यूक्रेनी सेना के अधिकारी एंड्री पिलश्चिकोव (सेकंड क्लास पायलट) भी शामिल हैं. उन्हें ‘जूस’ के नाम से जाना जाता था.

उन्होंने कहा कि ‘जूस’ ने पूरी लगन के साथ देश सेवा की. हम दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम उनकी सेवा के लिए आभारी हैं. उन्हें आसमान और जमीन दोनों जगह याद किया जाएगा. यूक्रेनी एयरफोर्ट ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है. हादसे की जांच की जा रही है.

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले डेढ़ साल से जंग जारी है. 24 फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर हमले कर रही है. इस युद्ध में अभी तक तक रूसी की जीत हुई है और न यूक्रेन की हार. दोनों देशों के बीच यह युद्ध कब तक जारी रहेगा, यह कहना फिलहाल मुश्किल है. यूक्रेन को लगातार पश्चिम देशों से मदद मिल रही है. इसी के सहारे वो इस युद्ध में अभी तक टिका हुआ है.

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles