दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में कहीं न कहीं हर दिन भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा. आज, शुक्रवार, 3 मई को आए भूकंपों में न्यूज़ीलैंड के केर्माडेक आइलैंड्स पर आया भूकंप भी शामिल है, जो साउथ की तरफ आया.
इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही. भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज जल्द सुबह 5 बजकर 07 मिनट पर आया.
जानकारी के अनुसार न्यूज़ीलैण्ड के केर्माडेक आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही.न्यूज़ीलैण्ड के केर्माडेक आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ.