अमेरिका तक पहुंची लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की दहशत, अब स्टॉकटन में कराई सुनील यादव की हत्या

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की दहशत अब अमेरिका तक पहुंच गई है. क्योंकि दोनों ही गैंग कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी सुर्खियों में है. दरअसल, गैंग से जुड़े सदस्य रोहित गोदारा ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली और उसकी वजह भी बताई. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शूटआउट के दौरान स्टॉकटन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स की सप्लाई में सुनील यादव एक बड़ा नाम माना जाता था.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को. मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़. भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी हम लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है. और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो. सबका हिसाब होगा.”

इसके साथ ही रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि, “भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की यूथ को नशे का आदि बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी के ड्रग्स का पर्चा है. जब हमें पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया. वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया.”

गोदारा ने आगे लिखा कि, “यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा. हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को सूचना देता था. हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें. वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे.”

बताया जा रहा है कि सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था. वह इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर था, जो पहले लॉरैंस की गैंग से जुड़ा था. राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सुनील यादव का कुछ साल पहले भारत में बड़ा माल पकड़ा गया था. जो करीब 300 करोड़ रुपये का था. वह करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट की मदद से अमेरिका भाग गया. उसके पासपोर्ट पर राहुल नाम है जो दिल्ली से बनाया गया था. उसी दौरान रोहित गोदारा भी पवन नाम के फर्जी पासपोर्ट की मदद से अमेरिका पहुंच गया.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles