ताजा हलचल

भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

0

लंदन|…. भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था.

इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा. पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी.

इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है. दो महीने से भी कम समय पहले नियुक्त किए गए ब्रेवरमैन, सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के दक्षिणपंथी और लोकप्रिय नेता हैं. वहीं पीएम लिज़ ट्रस ने बुधवार को खुद को एक फाइटर बताया.

बता दें कि लिज ट्रस की अपनी ही पार्टी के भीतर तेजी से विरोध हो रहा है. कई सर्वे में यह बताया गया है कि कंजर्वेटिव पार्टी के 50 फीसदी से अधिक नेता चाहते हैं कि लिज ट्रस पीएम पद से इस्तीफा दें. वहीं इस बीच प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रह चुके ऋषि सुनक एक बार फिर पार्टी के भीतर लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर रहे हैं.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version