महाभियोग के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को बुधवार सुबह कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उनके खिलाफ महाभियोग लाया गया. बता दें कि साउथ कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी एक अभूतपूर्व घटना है. जिसका देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. येओल को गिरफ्तार करने से पहले सैकड़ों भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं और पुलिस ने सप्ताह भर से चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति भवन परिसर पर छापेमार कार्रवाई की.

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल ने पिछले महीने देश में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की थी. उसके बाद ही देश उनके खिलाफ विद्रोह तेज हो गया. राष्ट्रपति येओल पर भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अन्य अनियमितताएं में शामिल होने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए. उसके बाद संसद में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से देश की राजनीति में हलचल मच गई.

बता दें कि महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया और देश में मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की. जिसके चलते उन्हें घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें कि राष्ट्रपति येओल पर महाभियोग के बाद से ही देश में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया. उसके बाद बुधवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे हालात और खराब हो गए.

दरअसल, बुधवार की सुबह एक हजार से ज्यादा भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति यूं सूक येओल के आवास पर पहुंच गए. इस दौरान उनके घर के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए. जिससे कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अंदर जाने से रोका जा सके. बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles