श्रीलंका इन दिनों राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस बीच राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज अपना इस्तीफा देना था. लेकिन इससे पहले राष्ट्रपति आज सुबह ही कोलंबो से वायुसेना के विशेष विमान से अपनी पत्नी व दो अंगरक्षकों के साथ फरार हो गए हैं.
ऐसे मे जनता उनपे और ज्यादा भड़क गई है. जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद व प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं. सेना व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं. इस बीच श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है.
वहीं कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हजारों प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आवास के बाहर गोली चलने की आवाजें सुनी गई हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की है.