जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत हो गई है. आज सुबह चुनावी भाषण के दौरान उनपर हमला किया गया. हमलावर ने पीछे से उन पर दो गोलियां दागीं, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं मौके पर गिर गए. इसके बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. 41 वर्षीय हमलावर का नाम यामागामी तेत्सुया है और वह जापान की समुद्री सेना का पूर्व सैनिक रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामागामी ने शॉटगन से आबे पर हमला किया था. यह हमला तब हुआ जब पूर्व पीएम नारा शहर स्थित यामातो सैदाजी स्टेशन पर भाषण दे रहे थे.
यामागामी साल 2005 के आसपास करीब तीन वर्षों तक मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स में भी सेवाएं दे चुका है. हमले के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था.