ताजा हलचल

Shinzo Abe Attack: पत्रकार बनकर आया था शिंजो आबे का हमलावर, कैमरे की तरह थी बंदूक

साभार: हिंदुस्तान

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और हालत गम्भीर बतात्यी जा रही है. आबे पर हमला ऐसे समय हुआ जब वह नारा शहर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

शिंजो आबे पर हमला करने वाले तेत्सुया यामागामी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उससे हुई पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए. आरोपी ने जांचकर्ताओं के सामने हत्या का प्रयास करने की बात कबूली है. उसने बताया है कि वह आबे से ‘असंतुष्ट’ था.

यह खुलासा हुआ है कि वह शख्स पत्रकार बनकर कार्यक्रम में पहुंचा था. उसने साथ में हैंडगन रखा हुआ था. हमलावरबंदूक को कैमरा की तरह लेकर आया था.

Exit mobile version