अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपागीजा टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान एक आत्मघाती धमाका हुआ. इसके बाद सभी खिलाड़ियों को एक बंकर के अंदर ले जाया गया है.
लाइव मैच के दौरान ब्लास्ट होने से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी सी मच गई. इस घटना की काबुल पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 7 लोगों के हताहत होने की सूचना.
धमाका तब हुआ जब बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स और पामीर जाल्मी के बीच मैच चल रहा था. बड़ी बात यह है कि जब हमला हुआ तब संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्टेडियम में मौजूद थे. बता दें कि शपागीजा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह ही एक पेशेवर टी-20 लीग है, जिसकी स्थापना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में की थी.