सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित दुनिया भर के कुल 14 देशों के वीजा पर लगाया अस्थाई बैन, जानिए कारण

सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित दुनिया भर के कुल 14 देशों के वीजा पर अस्थाई बैन लगा दिया है. खास बात है ये अस्थाई बैन उमराह वीजा पर भी लागू हो गया है. बता दें, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ये फैसला लिया है. ये बैन सरकार ने बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे देशों के लोगों के हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है. हालांकि ये अस्थायी बैन जून के मध्य तक लागू रहेगा. यानी इस साल हज के पूरा होने तक रोक जारी रहेगी. वीजा प्रोग्राम हज के बाद दोबारा सामान्य हो जाएंगे.

सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा कि उमराह के लिए विदेशी 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद उमराह वीजा को रोक दिया जाएगा.

अब एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. इस फैसले की वजह पिछले साल हज के दौरान हजारों लोगों की मौत है. पिछले साल हज के दौरान भारी भीड़ के कारण 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या अनरजिस्टर्ड हज यात्रियों की थी. इस वजह से सऊदी सरकार ने हज से पहले अस्थायी वीजा बैन लगाने का फैसला किया है, जिससे बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री सऊदी में न आ सकें.

सऊदी के क्राउन प्रिंस ने हज के दौरान चीजों को व्यवस्थित रखने के लिए 14 देशों के वीजा नियमों में बदलाव किया है. इन 14 देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, इराक, अल्जीरिया, इथियोपिया, यमन, मिस्र,नाइजीरिया, जॉर्डन, सूडान और ट्यूनीशिया शामिल है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने फैसले के समर्थन में कहा कि ये वीजा बैन अस्थायी है. ये यात्रा नियम को आसान बनाने के लिए किया गया है. इससे हज के वक्त यात्रियों की सुरक्षा बेहतर होगी. यात्रा भी इससे आरामदायक होगी.

मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles