ताजा हलचल

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अस्थाई युद्ध विराम का किया एलान, तीन साल में पहली बार की घोषणा

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन

ईस्टर के मौके पर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अस्थाई युद्ध विराम की घोषणा की है. खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसका एलान किया है. शनिवार शाम से रविवार आधी रात तक यानी कुल 30 घंटों के लिए सीजफायर किया गया है. हालांकि, युद्धविराम पर रूस ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले तीन साल से जारी है और तीन साल में पहली बार युद्धविराम की घोषणा हुई है. 24 फरवरी 2025 को युद्धविराम के तीन साल पूरे हो गए थे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना थी कि ईस्टर पर 30 दिनों का युद्ध विराम घोषित हो पर सहमति नहीं बन सकी.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को युद्धविराम के मद्देनजर एक संक्षिप्त बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में हुई बैठक से ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की. उन्होंने पहले सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल वालेरी बॉर्डर की जानकारी ली फिर कहा कि रूस 19 अप्रैल को शाम पांच बजे से लेकर 21 अप्रैल की रात 12 बजे तक सभी सैन्य कार्रवाई रोक देगा. मंत्रालय ने आगे कहा कि मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की गई है.

हालांकि, पुतिन ने साफ कर दिया कि हमारी सेना को युद्धविराम के उल्लंघन और शत्रुओं की आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.

सीजफायर के अलावा, यूएई की मध्यस्थता की वजह से रूस और यूक्रेन ने 500 से अधिक वॉर प्रिजनर्स को रिहा कर दिया है. रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे के 246-246 युद्धबंदियों को आजाद किया है. रूस ने यूक्रेन के 32 तो यूक्रेन ने रूस के 15 घायल सैनिकों को भी रिहा कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने वॉर प्रिजनर्स की रिहाई पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में 4522 यूक्रेनी सैनिक और आम नागरिक रूस के कब्जे से यूक्रेन आए हैं.

Exit mobile version