रूस ने लगाया सनसनीखेज आरोप, यूक्रेन ने की व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया. क्रेमलिन ने कहा कि यह कथित हमले को एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और रूसी संघ के राष्ट्रपति को मारने की कोशिश मानता है.

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, दो मानव रहित ड्रोन को क्रेमलिन की ओर हमले के लिए भेजा गया था. इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया.” इसमें कहा गया है कि पुतिन घायल नहीं हुए और क्रेमलिन इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

रूस की आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के काम करने का कार्यक्रम नहीं बदला है. यह हमेशा की तरह जारी रहेगा. क्रेमलिन कहता है कि रूसी पक्ष जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. हम इसे एक आतंकवादी हमला मानते हैं.

बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. तब से लेकर अब तक इस युद्ध में हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं. दोनों ओर से सैनिकों की मौत हुई और घायल हुए लेकिन युद्ध अब तक नहीं थमा. युद्ध की गूंज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दी और पूरे विश्व में तनाव में महसूस किया गया. संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पास हुए, लेकिन हल नहीं निकला. रूस पर भी कई प्रतिबंध लगे, लेकिन युद्ध जारी है.

इसे लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर है. इससे पहले भी दोनों देश एक दूसरे के राष्ट्राध्यक्षों पर हत्या करने की कोशिशों का आरोप लगा चुके हैं. इस बार भी ऐसे ही आरोप को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है. रूस ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि वह यूक्रेन पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इसे लेकर दोनों देशों के बीच नए सिरे से तनाव फैलने का अंदेशा है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles