ताजा हलचल

फिर से शुरू हो रही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने किया तारीख का ऐलान

एलन मस्क
Advertisement

अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया था. इससे परेशान होकर ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा पर रोक लगाई हुई थी. हालांकि, इसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि निलंबित ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को 29 नवंबर से फिर शुरू किया जाएगा.

मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक फिर से लॉन्च किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह एकदम रॉक सॉलिड है.” दरअसल, एलन मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को जल्द ही शुरू करने की बात कही थी.

कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर पहले ब्लू टिक हासिल कर लिया था और इसके बाद इन अकाउंट्स से फेक ट्वीट किए गए. इसके चलते ही ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को रोकने का आदेश दिया था.

एलन मस्क पहले ही इसे लेकर संकेत दे चुके थे. उन्होंने एक यूजर्स के ट्वीट में जवाब देते हुए कहा कि ट्विटर ब्लू शायद “अगले सप्ताह के अंत में वापस आ जाएगा”, इस बात से पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा की जल्द वापसी हो सकती है और ऐसा ही हुआ. 29 नवंबर से इसे पहले की तरह शुरू कर दिया जाएगा लेकिन इस बार ब्लू टिक देने से पहले कई बातों का ध्यान रखा जाएगा और सावधानी बरती जाएगी.

एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद उन्होंने कई बदलाव किए हैं. मालिकान हक मिलते ही सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीईओ समेत कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने कई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया. फिर ट्विटर पर ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन बेस्ड बना दिया. ऐसे तमाम बदलावों के कारण वह विवादों में घिरते जा रहे हैं.





Exit mobile version