पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखते ही भावुक हुए जेलेंस्की, वीडियो आई सामने

इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी युद्ध प्रभावित यूक्रेन दौरे पर हैं. राजधानी कीव में पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से मिलते ही हाथ मिलाया और गले मिले. पीएम मोदी और जेलेंस्की ने हाई लेवल मीटिंग से पहले कीव में नेशनल म्यूजियम में युद्ध में मारे गए बच्चों को नमन किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने जैसे ही जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा, वो भावुक नजर आए और उनकी आखों में असीम दर्द दिखा. इस पल का एक मार्मिक वीडियो भी सामने आया है.

शहीदी प्रदर्शनी में पीएम मोदी को युद्ध में किस तरह से मासूम बच्चे मारे गए थे. उसकी तस्वीरें दिखाई गईं. इस मौके पर पीएम मोदी भी बड़े ही भावुक नजर आए. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी.

इस दौरान पीएम मोदी जेलेंस्की से बातचीत भी करते नजर आए. सामने आए वीडियो में आप भी उस भावुक पल को महसूस कर सकते हैं. इस दौरान दोनों ही नेताओं की सुरक्षा का इंतजाम बेहद कड़ा दिखाई दिया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैंने कीव में शहीदों की प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की. कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है.

मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने अपने दुख को सहने की शक्ति मिले’. बता दें कि रूस से युद्ध के चलते यूक्रेन में अब तक करीब 2 हजार बच्चे मारे जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles