डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर किया अमेरिका की खाड़ी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से कई अहम फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया. ट्रंप ने इस आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए. खास बात है कि ट्रंप ने हस्ताक्षर ऐसे समय पर किया, जब वे अपने आधिकारिक विमान से मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर उड़ान भर रहे थे. दरअसल, ट्रंप न्यू ऑर्लियंस के सुपर बाउल कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बता दें, ट्रंप ने बीते दिनों ही मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान किया था. हालांकि, अब उन्होंने अपने फैसले को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है.

गौरतलब है कि इस खाड़ी को पिछले 400 वर्षों से मैक्सिको की खाड़ी के नाम से जाता था. ट्रंप ने इसका कारण बताया कि अमेरिका के न्यू मैक्सिको शहर की वजह से खाड़ी को मैक्सिको की खाड़ी कहा जाता था. नाम बदलने का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस पर ज्यादा नियंत्रण अमेरिका का है, इस वजह से इसका नाम अमेरिका से होना चाहिए. ये खाड़ी अमेरिका के लिए आर्थिक गतिविधी का केंद्र है. इसमें मछली पालन, बिजली उत्पादन और व्यापार की गतिविधियां अहम हैं.

ट्रंप ने भले ही मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया हो लेकिन दुनिया के दूसरे देश भी इसे अमेरिका की खाड़ी ही कहें ऐसा जरुरी नहीं है. दूसरे देश ट्रंप के इस आदेश से नहीं बंधे हैं. ट्रंप के इस कदम मैक्सिको के खिलाफ कार्रवाई का एक हिस्सा कहा जा रहा है. ट्रंप मैक्सिको पर अमेरिका में अवैध अप्रवासन और ड्रग तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं. ट्रंप ने हाल में कनाडा के साथ-साथ मैक्सिको पर भी टैरिफ लगाने का फैसला किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस आदेश पर कुछ दिनों की रोक लगा दी है.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles