पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी. पीएम रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आना दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दिवस समारोह में पीएम मोदी का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी संसद में शुक्रवार को कहा कि, ‘मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर सहमति जताई है.’ उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के लिए वास्तव में एक अनूठा सौभाग्य है. पीएम रामगुलाम ने आगे कहा कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस व अमेरिका के दौरे के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं.
बता दें कि मॉरीशस इस साल अपना 57वां राष्ट्रीय दिवस समारोह मना रहा है. जिसके लिए मॉरीशस ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है. पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए 11-12 मार्च को मॉरीशस के दौरे पर रहेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है.
बता दें कि मॉरीशस में पिछले साल नवंबर में चुनाव हुए थे. पीएम मोदी ने चुनाव में जीत पर नवीन रामगुलाम को बधाई दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अपने मित्र डॉ. रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा था कि, मैंने उन्हें मॉरीशस का नेतृत्व करने में बड़ी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि हम अपनी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हैं. बता दें कि मॉरीशस पश्चिमी हिंद महासागर में बसा एक छोटा सा देश है. यहां की आबादी करीब 12 लाख है. इनमें से लगभग 70 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं. देश में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. यहां उर्दू, तमिल, तेलगू, भोजपुरी और हिंदी समेत कई भारतीय भाषा बोली जाती हैं.