ताजा हलचल

कंबोडिया के बाद अब पाक के पीएम कोरोना की चपेट में

0
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज

भारत में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही हो, मगर दुनिया में एक बार फिर से इसकी तेज आहट सुनाई देने लगी है.

चीन समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि एक-एक कर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसकी चपेट में आने लगे हैं. कंबोडिया के प्रधानमंत्री के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को कोरोना हो गया है. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं.

बताया गया कि मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. एहतियाती तौर पर उन्होंने हर तरह की बैठकों से खुद को दूर कर लिया है.

इससे पहले कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. पीएम सेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे.

इससे पहले कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन के यानी आसियान के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी.

कंबोडियाई नेता ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि वह सोमवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इंडोनेशिया के एक चिकित्सक ने भी उनके कोविड-19 के चपेट में आने की पुष्टि की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version