ताजा हलचल

पेशावर मस्जिद विस्फोट से कांपा पाकिस्तान, मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हुई-150 से ज्यादा घायल

0

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई. इस हमले में 150 से अधिक घायल बताए जा रहे है. अनुमान है कि या आकड़ा अभी और बढ़ सकता है. पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि अंदर कम से कम 260 लोग थे.

विस्फोट के दौरान मस्जिद की दिवार ढह गई, जिसके निचे दर्जनों दबे हुए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा की, तो वहीं इमरान खान ने बताया कि सुरक्षा में चूक हुई है.

बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. पाकिस्तान ही था जो तालिबान की मदद कर अफगानिस्तान की धरती पर कब्जा करवाया था, लेकिन अब पाकिस्तान खुद इसका परिणाम भुगत रहा है.

पाकिस्तान की पेशावर मस्जिद में सोमवार दोपहर को बम विस्फोट हुआ. तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि यह कितना भयानक रहा होगा. इस हमले में 90 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा अधिकारी विस्फोट स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.

मस्जिद बम विस्फोट के बाद घायलों को पेशावर के एक अस्पताल में जाया जा रहा है. मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कम से कम 260 लोग मौजूद थे. मस्जिद ब्लास्ट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. टीटीपी (तालिबान पाकिस्तान) के उमर खालिद खुरासानी ने कहा कि आत्मघाती हमला पिछले साल अफगानिस्तान में मारे गए अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था.

विस्फोट के बाद पेशावर में पुलिस मुख्यालय एक्टिव हो गई थी. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी. इस हमले ने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है. जियो टीवी ने बताया कि विस्फोट में मस्जिद के इमाम साहिबजादा नूर उल अमीन की भी मौत हो गई. समाचार आउटलेट से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के समय इलाके में कम से कम 300 से 400 पुलिसकर्मी मौजूद थे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version