ताजा हलचल

बिलावल को लताड़, पाक मंत्री तिलमिलाई! बोली-‘हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे’

0
पीपीपी नेता शाज़िया मर्री

इस्लामाबाद|…. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जरदारी को फटकार लगाने के एक दिन बाद अब उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शाज़िया मर्री ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी.

बोल न्यूज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है. जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे.’

वह बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं और भारत के खिलाफ जहर उगल रही थीं. शाजिया ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा चुप रहने के लिए नहीं दिया गया है.

पाकिस्तान भी जवाब देना जानता है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा.’

शाज़िया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत में पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधने के लिए आलोचना की जा रही है. अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र के इतर एक संवाददाता सम्मेलन में बिलावल भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत सरकार महात्मा गांधी के बजाय हिटलर से प्रभावित है.

बिलावल की ‘असभ्य’ टिप्पणी पर मीडिया के सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा, ‘ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नई नीचता हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा मास्टरमाइंड की ओर बेहतर निर्देशित होगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version