ताजा हलचल

बार-बार जाग रहा इमरान खान का भारत प्रेम, फिर की भारत की विदेश नीति की तारीफ

0
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष खान ने शनिवार को अपने ‘लॉन्ग मार्च’ को वस्तुतः संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है.

रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले के बारे में बोलते हुए, खान ने कहा, ‘मुझे भारत का उदाहरण लेना चाहिए. देश हमारे साथ स्वतंत्र हो गया और अब इसकी विदेश नीति को देखें. यह एक स्वतंत्र और स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करता है. भारत अपने साथ खड़ा था निर्णय, यह कहते हुए कि वे रूस से तेल खरीदेंगे.’

खान ने इससे पहले अक्टूबर में भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी और कहा था कि भारत अपनी मर्जी से रूस से तेल आयात करने में सक्षम है, वह अपने नागरिकों की भलाई के लिए निडर फैसले लेता है, जबकि पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम है और बेखौफ फैसले लेने में असमर्थ है.

गौर हो कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर एक ‘लॉन्ग मार्च’ का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, वहीं उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान-अमेरिका के रिश्ते को नौकर-मालिक का रिश्ता बताया था और कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी वैसा ही सम्मानजनक रिश्ता रखे, जैसा कि वह भारत के साथ रखता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version