अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है. उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है. डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है.” बाइडेन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार तो हैं, लेकिन बिखराव है.

इससे पहले, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तन को लेकर बड़ा बयान दिया था. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपने संबंधों को एक नजरिये से नहीं देखता, दोनों अलग-अलग तरह से अमेरिका के साझेदार हैं.

बाइडेन प्रशासन की ओर से यह बयान उस समय आया था जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को नवीनतम अमेरिकी एफ-16 सुरक्षा सहायता देने के अमेरिका के फैसले को लेकर सवाल उठाए थे. विदेश मंत्री ने अमेरिका के इस तर्क पर सवाल उठाया था कि एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव से संबंधित पाकिस्तान को दिया जाने वाला पैकेज आतंकवाद से लड़ने के लिए है.

जयशंकर ने कहा था कि हर कोई जानता है कि एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कहां और किसके खिलाफ किया जाता है. भारतीय-अमेरिकियों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप ये बातें कहकर किसी को मूर्ख नहीं बना रहे हैं.’

बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में विशेष सत्र के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा. रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर यूएन महासभा में चर्चा के दौरान कश्मीर का मसला उठाने पर भारत ने बुधवार (12 अक्टूबर) को पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ‘सामूहिक अवमानना’ के लायक हैं.

मुख्य समाचार

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles