ताजा हलचल

बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान ने हिंदुओं को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या कहा!

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
Advertisement

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदुओं को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अब भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी बड़ा बयान सामने आ गया है. जी हां अपने आजादी दिवस से ठीक पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जो कुछ कहा है उससे हर कोई हैरान है. आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बयान दे डाला है.

बता दें कि हाल में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले को लेकर न सिर्फ वहां की अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बने मोहम्मद युनूस ने बल्कि पूर्व पीएम खालिदा जिया की ओर से भी बड़े बयान सामने आ चुके हैं. पीएम युनूस तो यह दावा तक कर चुके हैं कि भारतीय मीडिया आकर यहां पर हिंदुओं की स्थिति देख सकता है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तानी अल्पसंख्यक खास तौर पर हिंदुओं के लिए एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर भारत राहत की सांस ले सकता है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ही नहीं पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने भी हिंदुओं को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने 14 अगस्त यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले कहा है कि वह अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

यही नहीं राष्ट्रपति जरदारी ने यह भी कहा है कि इस पर भी ध्यान दिया जाएगा की हिंदुओं के अधिकारों को कोई नुकसान ना पहुंचाया जाए. बता दें कि पाकिस्तान में कुल आबादी का एक फीसदी हिंदू जनसंख्या है. जबकि आजादी के वक्त यह 11 फीसदी के आस-पास हुआ करती थी. पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले के बीच पाकिस्तान का यह बयान काफी मायने रखता है.

पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को लेकर राष्ट्रपति का यह भी कहना है कि वह समाज के सभी वर्गों से अंतरधार्मिक सदभाव, प्रेम, सहिष्णुता, भाईचारा के साथ-साथ देश की एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में यहां पर किसी भी तरह से अल्पसंख्यकों को अधिकारों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी.

दरअसल भारत के साथ-साथ लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से अब कुछ देश चाह कर भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार या फिर उनकी उपेक्षा नहीं कर पा रहे हैं. खास तौर पर हिंदुओं को लेकर भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी आवाज बुलंद करता रहा है. ऐसे में पाकिस्तान का यह बयान भी इसी कड़ी का ही हिस्सा माना जा रहा है कि वहां रह रहे हिंदुओं को लेकर अगर कोई गड़बड़ी होती है तो भारत कभी भी कोई ठोस कदम उठा सकता है.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान में हर हाल में संविधान का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक देश में अल्पसंख्यकों को हर तरह से राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार मिलते हैं और आगे भी मिलते रहेंगे.

11 अगस्त 1947 को भी पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों और रक्षा का वादा किया था, लेकिन इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो पाकिस्तान में इसका ठीक उलटा ही हुआ है.

Exit mobile version