कैमिस्ट्री के लिए नोबेल अवॉर्ड 2024 का ऐलान हो गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की ओर से दिया जाने वाला ये अवॉर्ड इस साल कैमिस्ट्री के लिए संयुक्त रूप से डेविड बेकर, डेमिस हसबिस और जॉन एम जम्पर को दिया गया है.
डेविड बेकर ने कैमिस्ट्री में बड़ी खोज की हैं, जबकि हेमिस हसबिस और जॉन एम जम्पर ने 50 साल पुरानी एक प्रोब्लम को सॉल्व कर इतिहास रच दिया है.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, 2024 का नोबेल पुरस्कार दो हिस्सों में बांटा गया है. अवॉर्ड का आधा हिस्सा डेविड बेकर को जबकि आधा हिस्सा डेमिस हसबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. वैज्ञानिक डेविड बेकर ने ‘कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन’ की खोज की है.