ताजा हलचल

पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी नाइजीरिया पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी को नाइजीरिया में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि पूरे 17 साल बाद कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया के दौरे पर हैं. ऐसे में नाइजीरिया पीएम मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित करेगा.

पीएम मोदी के नाइजीरिया के इस अवॉर्ड से सम्मानित कराना पूरे देश के लिए गर्व की बात है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले दूसरे प्रतिष्ठित विदेशी व्यक्ति बन जाएंगे. इससे पहले साल 1969 में क्वीन एलिजाबेथ को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया का ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलने वाले है. जो देश की 140 करोड़ जनता के लिए बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है. बता दें कि यह किसी विदेशी राष्ट्र की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा.

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर शनिवार को रवाना हुए. वह देर रात नाइजीरिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री नेसोम एजेनवो विके ने पीएम मोदी को राजधानी अबुजा की चाबी भी तोहफे में दी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भारतीय संस्कृति की भी झलक दिखाई दी.

यही नहीं पीएम मोदी के नाइजीरिया दौरे से भारतीय समुदाय भी काफी उत्साहित है. इस दौरान भारतीय समुदाय के सदस्य पारंपरिक पोशाक पहन कर हाथ में झंडा थामे नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. साथ ही कई लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रवाना हुए. सबसे पहले वह नाइजीरिया पहुंचे. इसके बाद वह ब्राजील जाएंगे. जहां पीएम मोदी 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ब्राजील की यात्रा के बाद पीएम मोदी गुयाना जाएंगे. पीएम मोदी की गुयाना यात्रा 19 से 21 नवंबर को होगी.

Exit mobile version