नेपाल के एक शख्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 29 बार माउंट एवरेस्ट किया फतह

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नेपाल के एक शख्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया. क्योंकि इस शख्स ने एक दो बार नहीं बल्कि 29 बार माउंट एवरेस्ट को फतह किया और अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने हाल ही में 29वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़कर अपना ही पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल, नेपाल के 10 पेशेवर पर्वतारोहियों ने बीते शुक्रवार की रात माउंट एवरेस्ट को फतह करने में सफलता हासिल की. इस मौसम में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाला ये पहला दल है. इस पर्वतारोहण अभियान का आयोजन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रैक’ के कर्मचारी थानी गुरगैन ने कहा बताया कि डेंडी शेरपा के नेतृत्व में पर्वतारोहियों की टीम शुक्रवार रात सवा आठ बजे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची. बता दें कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848.86 मीटर है जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है.

माउंट एवरेस्ट को इससे पहले भी तमाम लोग फतह कर चुके हैं लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि इस समिट में नेपाली शेरपा ने अलग ही इतिहास रच दिया. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को 29 बार चढ़कर इतिहास रच दिया. दुनिया में अभी तक कोई ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है. पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रचा है. इस बार शेरपा ने एवरेस्ट की चढ़ाई के अपने ही 28वीं बार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि उन्होंने ये कारनामा 54 साल कू उम्र में किया है. कामी रीता शेरपा साल 1994 से यानी 30 साल से पहाड़ों की चढ़ाई कर रहे हैं.

बता दें कि शेरपा कामी रीता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने से पहले कहा था कि, ‘उनका कोई अन्य उद्देश्य नहीं है, केवल पर्वतारोहण का पेशा जारी रखा है, रिकॉर्ड के लिए नहीं चढ़ा.’ शेरपा ने कहा था कि इस साल वो 29वीं बार समिट करने के लिए निकले हैं, किसी निश्चित संख्या में चढ़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.

कामी रीता शेरपा के अलावा इस बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वालों में तेनजिंग ग्यालजेन शेरपा, पेम्बा ताशी शेरपा, लकपा शेरपा, दावा रिनजी शेरपा, दावा शेरपा , पाम सोरजी शेरपा, सुक बहादुर तमांग, नामग्याल दोरजे तमांग और लकपा रिनजी शेरपा का नाम शमिल है. बता दें कि कुल 41 पर्वतारोहण अभियानों से संबद्ध कुल 414 पर्वतारोहियों को इस सीजन में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की इजाजत मिली थी.



मुख्य समाचार

राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

Topics

More

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles