अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना, 3 की मौत-7 घायल

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है और सात अन्य घायल हैं. घटना अमेरिका के मैरीलैंड के एनापोलिस इलाके की है। गोलीबारी एक घर में हुई। अभी गोलीबारी की वजह पता नहीं चल पाई है.

बता दें कि जिस एनापोलिस में गोलीबारी हुई है, वह अमेरिकी संसद से महज 30 मील की दूरी पर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना एजवुड रोड पर पैडिंग्टन प्लेस पर 1000 ब्लॉक की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

घटना के बाद मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां और एंबुलेंस देखी गईं. मैरीलैंड में मास शूटिंग का यह कोई पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले साल 2018 में भी मैरीलैंड के एनापोलिस में गोलीबारी की घटना हो चुकी है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.

यह गोलीबारी एक मीडिया हाउस के ऑफिस में हुई थी और आरोपी की कई स्थानीय अखबारों का चलाने वाले कैपिटल गैजेट से काफी समय से नाराजगी चल रही थी. इसी नाराजगी में आरोपी ने कैपिटल गैजेट के कार्यालय पहुंचकर गोलीबारी कर दी थी.


मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles