पाक के टॉप लीडर्स,आतंकियों के निशाने पर, टीटीपी की हिट लिस्ट में नवाज शरीफ के बेटी और गृहमंत्री सनाउल्लाह

पाकिस्तान इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है. उसकी अर्थव्यवस्था का हाल पहले से ही पतला है। सियासी घमासान चरम पर है और मुल्क में गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान की सरकार की टेंशन आतंकी संगठनों ने बढ़ा दी है. खबर है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाक सेना के बड़े अधिकारियों, खुफिया एजेंसियों और राजनेताओं पर हमले का ब्लूप्रिंट तैयार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने जो हिट लिस्ट तैयार की है. उसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की शीर्ष नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का भी शामिल है. इसके अलावा देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह पर भी इस तरह के हमले हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक, टीटीपी ने यह योजना अपने गुट जमात-उल-अहरार (JUA) के जरिए बनाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकी संगठनों ने खुफिया एजेंसियों के वाहनों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चेकपोस्टों पर हमला करने की योजना तैयार की है. कहा गया है कि आतंकवादियों के एक समूह ने जेयूए के नेता रफीउल्लाह के देखरेख में पंजाब राज्य में प्रवेश किया है.

इस समूह में दो आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. इस बीच खबर है कि टीटीपी कमांडर सरबकफ मोहमंद ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशव्यापी दंगों में हिस्सा लेने वालों की तारीफ की है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles