ताजा हलचल

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, मलेशिया ने जब्त किया सरकारी एयरलाइन

0

पाकिस्तान इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ देश में सियासी भूचाल आया हुआ है, दूसरी तरफ यह मुल्क दीवालिया होने की कगार पर खड़ा हुआ है. आलम यह है कि अगर पाकिस्तान ने अपना कर्ज नहीं चुकाया, तो यह देश डिफॉल्टर हो जाएगा. इस बीच पाकिस्तान से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. मलेशिया ने पाकिस्तान एक विमान को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा पैसे नहीं चुकाने के बाद की गई है.

जानकारी के मुताबिक,मलेशिया ने पाकिस्तानी की सरकारी एयरलाइन पीआईए के बोइंग 777 प्लेन को जब्त किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मलेशिया के क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में पैसा नहीं चुकाने पर इस तरह की कार्रवाई की गई है. मलेशिया ने इस विमान को दूसरी बाद जब्त किया है. कहा जा रहा है कि मलेशिया द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी पाकिस्तान ने लीज का पैसा नहीं चुकाया है.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान को बोइंग विमान का करीब 40 लाख डॉलर लीज का पैसा मलेशिया को देना होगा. इसके लिए मलेशिया की ओर से कई बार कहा भी जा चुका है. हालांकि, आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें, साल 2021 में भी मलेशिया ने एसा ही कदम उठाया था, लेकिन तब दोनों देशों के बीच बातचीत से मसला हल हो गया था.

बता दें, पाकिस्तान इन दिनों कर्ज तले दबा हुआ है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है, जिस कारण डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुका है. उधर, आईएमएफ भी पाकिस्तान को कोई राहत देने को तैयार नहीं है. इसके चलते देश में महंगाई चरम स्तर पर पहुंच चुकी है ओर जनता दाने-दाने को मोहताज है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version