पाकिस्तान: बलूचिस्तान में खनन कार्य में लगे श्रमिकों पर बड़ा हमला, 20 लोगों को गोलियों से भूना

पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बार बंदूकधारियों ने खनन कार्य में लगे श्रमिकों को निशाना बनाया है. ये हमला पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में हुआ है. जहां शुक्रवार को एक छोटी निजी कोयला खदान में काम कर रहे लोगों पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया.

इस हमले में कम से कम 20 श्रमिकों के मारे जाने की बात कही जा रही है. जबकि सात लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 20 अधिक लोगों की जान जाने का भी अनुमान है. शुक्रवार को पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी दी.

क्वेटा शहर के पूर्व में स्थित शहर के पुलिस स्टेशन के एसएचओ हुमायूं खान ने बताया कि, “हथियारबंद हमलावरों के एक समूह ने शुक्रवार तड़के डुकी इलाके में जुनैद कोल कंपनी की खदानों पर भारी हथियारों से हमला किया.” उन्होंने बताया कि उन्होंने खदानों पर रॉकेट और ग्रेनेड भी दागे. वहीं डुकी के एक डॉक्टर जौहर खान शादीजई ने कहा कि, “अभी तक जिला अस्पताल में 20 शवों और छह घायलों को लाया गया है.”

बता दें कि पाकिस्तान में अगले सप्ताह एससीओ शिखर सम्मेलन होने वाला है. ऐसे में देश में कोई बड़ा हमला होना चिंता का विषय माना जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी जाने वाले हैं. वह 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान की यात्रा पर रहेंगे. ये शिखर सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होना है.

मुख्य समाचार

राशिफल 12-04-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष - आज आपको कोई अप्रत्याशित समाचार मिल सकता...

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 12-04-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष - आज आपको कोई अप्रत्याशित समाचार मिल सकता...

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles