महादेव बेटिंग ऐप मामले का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार

महादेव बेटिंग ऐप मामले का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है. दुबई में चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है. अब उसे भारत लाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें. ईडी के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टेबाजी ऐप के मुख्य प्रमोटर में शामिल सौरभ को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में दुबई में गिरफ्तार किया गया है. इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बता दें, रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पिछले साल चंद्राकर और दूसरे प्रमोटर रवि उप्पल को दुबई में हिरासत में लिया गया था. अब जल्द से जल्द चंद्राकर को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है.

ईडी का आरोप है कि महादेव ऑनलाइन बुक गेमिंग और सट्टेबाजी केस की जांच की गई तो छत्तीसगढ़ के विभिन्न अधिकारियों और नेताओं की भागीदारी सामने आई. चंद्रकार और उप्पल छत्तीसगढ़ से ही हैं. ईडी के अनुसार, महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी ऐप एक सिंडिकेट के रूप में काम करता है. यह अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है.

ईडी अब तक 11 से लोगों को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने अब तक दो आरोप पत्र भी दायर किए हैं. इनमें दो प्रमोटरों के खिलाफ भी आरोप पत्र हैं. अपराध की अनुमानित राशि छह हजार करोड़ है. ईडी का आरोप है कि चंद्रकार ने फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में शादी की थी. आयोजन में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. रिश्तेदारों को भारत से यूएई लाने के लिए चंद्राकर ने पर्सनल जेट बुक किए थे. शादी में परफॉर्मेंस के लिए चंद्राकर ने मशहूर हस्तियों को पैसे दिए थे.

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था, जिसमें यूजर्स खेलों और चुनावों पर सट्टा लगाते थे। इसे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फैलाया गया और इसका संचालन दुबई से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा किया जाता था. एप फ्रेंचाइजी मॉडल पर चलाया जाता था, जहां 80% मुनाफा प्रमोटर्स रखते थे. खास बात है कि इस ऐप को ऐसे डिजाइन किया गया था कि यूजर्स पहले जीतते थे और बाद में हारते ही थे. ऐप पर महज 30 फीसदी यूजर्स को ही जिताया जाता था और बाकी 70 प्रतिशत यूजर्स हार जाते थे. मामले में रणवीर कपूर पर भी अवैध पैसे बनाने का आरोप है. और ईडी ने जांच शुरू की है.

ऐप से हुी काली कमाई को प्रमोटर फिल्मों और होटल व्यापार में लगाते थे. इस वजह से रवि-सौरभ धीरे-धीरे बॉलीवुड सितारों के साथ उठने-बैठने लगे. शादी में महज परफॉर्मेंस के लिए सौरभ ने 200 रुपये खर्च किए. रिश्तेदारों के साथ-साथ कलाकारों को भी जेट से दुबई बुलाया गया. सौरभ ने 112 करोड़ ऑनलाइन सिर्फ ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी (आर-1) को दिए. 42 करोड़ रुपये नकद देकर होटल बुक किया गया था. ईडी ने मामले में बॉलीवुड सेलेब्स रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी को पूछताछ के लिए बुलाया था.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles