पाक को मिला नया आर्मी चीफ, आसिम मुनीर होंगे नए सेना अध्यक्ष

पाकिस्तान को अपना नया आर्मी चीफ मिल गया है. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष होंगे. पीएम शहबाज शरीफ ने उनके नाम का एलान किया. पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे. जिसके बाद जनरल मुनीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनरल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक बदनाम नाम माना जाता है. मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे.

कौन हैं जनरल आसिम मुनीर
ले. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी हैं. चूंकि सेना के दोनों बड़े पोस्ट के लिए नवंबर से पहले ही रिकमंडेशन भेजनी थीं, ऐसे में बाजवा पर फैसला था कि वह उन नामों में जनरल मुनीर का नाम शामिल करते हैं या नहीं… मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं. साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं. इस दौरान उनके कई ऐसे किस्से सामने आए, जिनकी वजह से उन्हें आईएसआई का एक बदनाम अफसर माना जाता था.

सेना में ऐसा रहा है करियर
मुनीर अक्‍टूबर 2018 में इंटेलीजेंस चीफ बने थे, लेकिन सिर्फ आठ महीने बाद ही उनकी छुट्टी कर दी गई थी. मुनीर ने पाकिस्‍तान की ओपेन ट्रेनिंग सर्विस (OTS) के जरिये सेना को ज्‍वॉइन किया था. फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट के जनरल मुनीर सबसे सीनियर थ्री स्‍टार जनरल है. उन्हें जनरल बाजवा का पसंदीदा अधिकारी माना जाता है. जिस समय जनरल बाजवा X कोर के कमांडर थे तब जनरल मुनीर वहां ब्रिगेडियर के तौर पर तैनात थे.

साल 2017 में जनरल बाजवा ने उन्‍हें मिलिट्री इटेंलीजेंस का डायरेक्‍टर जनरल यानी मुखिया बना और एक साल के अंदर वह आईएसआईए के चीफ भी बन गए. लेकिन आठ महीने बाद ही उन्‍हें इस पद से तत्‍कालीन पीएम इमरान खान के कहने पर हटा दिया. यहां से ले. जनरल मुनीर गुंजरावाला कोर कमांडर के पद पर पहुंचे और दो साल तक इस पोस्‍ट पर सेवाएं दीं. जनरल मुनीर को टू-स्‍टार बनने में काफी समय लग गया और सितंबर 2018 में वह इस पद पर आ सके.

ले. जनरल मुनीर को आईएसआई के पद से क्‍यों हटाया गया इस बारे में पाकिस्‍तान के सीनियर जर्नलिस्‍ट नजम सेठी ने खुलासा किया था. उन्‍होंने अपने सूत्रों के हवाले से एक इंटरव्‍यू में बताया था कि जिस समय जनरल मुनीर, डीजी आईएसआई थे तो उस समय उन्‍होंने इमरान से कहा था कि पंजाब प्रांत के अंदर हालात बेहद खराब हैं.

ले. जनरल मुनीर ने पूर्व पीएम से कहा था कि अगर यहां पर नेतृत्‍व में परिवर्तन नहीं किया गया तो फिर सेना और सरकार के लिए परेशानियां पैदा हो सकती हैं. जनरल मुनीर ने इमरान को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा था कि जो हालात हैं उनकी वजह से सेना का नाम भी खराब हो रहा है क्‍योंकि वह इमरान के साथ हैं.

इसके बाद इमरान खान ने यह सब कुछ सुनने के बाद पहले तो कुछ नहीं कहा फिर जनरल बाजवा से कहा कि उन्‍हें यह व्‍यक्ति पसंद नहीं है. ऐसे में इसे इसके पद से हटाया जाए. इसके बाद ही जनरल मुनीर को गुंजरावाला भेज दिया गया. बुशरा बीबी की तरफ से होने वाले भ्रष्‍टाचार का खुलासा भी जनरल मुनीर ने इमरान खान के सामने कर दिया था. यह बात भी इमरान को नागवार गुजरी और उन्‍होंने जनरल मुनीर को उनके पद से हटा दिया.



मुख्य समाचार

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    Related Articles