लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई पीएम, ऋषि सुनक को हराया, कल होगा शपथ ग्रहण

लंदन|… ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल चुका है. पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. ट्रस ने कांटे की टक्कर में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया है. लिज ट्रस, बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी.

नए प्रधानमंत्री की घोषणा सर ग्राहम ब्रैडी ने की. ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के बैक बेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं. लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60,399 मत मिले.

ऐलान के बाद ट्रस ने कहा, पीएम चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. कंजरवेटिव पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाऊंगी. टैक्स कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.’ वहीं, उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम किया.’ बता दें कि ट्रस जॉनसन सरकार में विदेश मंत्री थी.

लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास की तीसरी ऐसी महिला हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुई हैं. इससे पहले मार्गेट थैचर और थेरेस मे ब्रिटेन में पीएम का पद संभाल चुकी हैं.

ब्रिटेन की तीनों महिला प्रधानमंत्री कंजरवेटिव पार्टी की हुई हैं. लिज ट्रस बीते छह साल में देश की चौथी पीएम भी हैं. इससे पहले डेविड कैमरन, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन 2016 से लेकर 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद पर रहे हैं.

लिज ट्रस को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में उनकी एप्रोच कभी डिफेंसिव नहीं रही. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कुछ देर में ट्रस डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा भाषण देंगी. ये सिर्फ एक परंपरा है.

7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से था. पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles