ताजा हलचल

मार्क कार्नी कनाडा के अगले पीएम, जस्टिन ट्रुडो की लेंगे जगह

मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वे जस्टिन ट्रुडो की जगह लेंगे. बता दें कि जस्टिन ट्रुडो ने इस साल की शुरुआत में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब मार्क कार्नी कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नए नेता चुने गए हैं. मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके हैं. अब वह कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 59 साल के मार्क कार्नी ने 86 फीसदी सदस्यों के साथ पार्टी नेता का चुनाव जीत लिया.

मार्क कार्नी राजनीति की दुनिया में नए हैं लेकिन उन्होंने खुद को लिबरल पार्टी में जोश भरने और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यापार वार्ता करने के लिए सबसे उपयुक्त बताया है. बता दें कि ट्रंप ने कनाडा पर भारी भरकम आयात शुल्क लगाया है. जिससे कनाडा के निर्यात पर भारी असर पड़ेगा और ये देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर सकता है.

कनाडा की राजनीति में ये पहली बार हो रहा है कि जब बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनेगा. कार्नी का कहना है कि दो जी7 केंद्रीय देशों के गवर्नर के रूप में काम करने का उनका अनुभव यह दर्शाता है कि वह (मार्क कार्नी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

कनाडा के नए प्रधानमंत्री चुने गए 59 वर्षीय मार्क कार्नी का जन्म नॉर्थवेस्ट डेरिटरीज के फोर्ट स्मिथ में हुआ. उनका बचपन एडमंटन में बीता. उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की. मार्क कार्नी ने साल 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. साल 2008 में वह बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर नियुक्त किए गए.

साल 2010 में उन्हें टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया. साल 2011 में उन्हें रीडर्स डाइजेस्ट कनाडा ने सबसे विश्वसनीय कनाडाई का खिताब दिया. जबकि साल 2012 में यूरोमनी मैगज़ीन ने उन्हें “सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर” घोषित किया. उसके बाद साल 2013 में वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने. वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के 300 साल के इतिहास में इस पद को हासिल करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक थे वह साल 2020 तक इस पद पर रहे.

बता दें कि हाल के सालों में वह संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्रवाई और वित्त पर विशेष दूत और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांज़िशन इन्वेस्टिंग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इन पदों से इस्तीफा दे दिया और कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता बनने की दौड़ में शामिल हो गए और इस रेस को जीत भी लिया.

Exit mobile version