लंदन|….. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया है. ललित मोदी को भारतीय जांच एजेंसियों की ओर से आर्थिक अपराधी करार दिया गया है. ललित मोदी ने प्रशांत महासागर में मौजूद एक टापू देश वनुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है. इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा, ‘ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट छोड़ने के लिए आवेदन किया है. इसे मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के आलोक में जांचा जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें यह भी पता है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है. हम कानून के तहत आवश्यकतानुसार उनके खिलाफ मामले आगे बढ़ा रहे हैं.’ ललित मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए बिडिंग में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के साथ-साथ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. ललित मोदी ने सिर्फ एक बार मुंबई में आयकर और ईडी के अधिकारियों के साथ पूछताछ में हिस्सा लिया था. मई 2010 में वह देश छोड़कर यूके भाग गए थे.
आईपीएल की शुरुआत के पीछे ललित मोदी थे. आज के समय दुनिया के खेल में यह एक विशाल संस्था बन गई है. 2009 में भारत में आम चुनावों के कारण आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में ट्रांसफर करना पड़ा था. साल 2010 के आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद, ललित मोदी को दो नई फ्रेंचाइजी, पुणे और कोच्चि के लिए दो बिडिंग में गड़बड़ी, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में BCCI से निलंबित कर दिया गया था.
ललित मोदी पर वित्तीय चूक और कार्यालय से धन के अनधिकृत हस्तांतरण का आरोप है. हाल ही में मोदी तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2025 के वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड रायम बोरी के बारे में बताया. उन्होंने उनके साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि उनकी 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई है. 2022 में वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आए थे.