ताजा हलचल

ब्रिटेन के ‘राजा’ का राज्याभिषेक, किंग चार्ल्स III बने नए ‘राजा’

ब्रिटेन में ‘अंग्रेजों के राजा’ का आज राज्याभिषेक हुआ है. किंग चार्ल्स III नए ‘राजा’ बने हैं. और, उनके साथ उनकी पत्नी क्वीन कैमिला की भी ताजपोशी हुई है.

किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की ताजपोशी ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में कराई गई. यह ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद हुई है. इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी.










Exit mobile version