इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता

इंडोनेशिया में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास बुधवार सुबह 6.55 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया. भूकंप का केंद्र उत्तरी सुलावेसी प्रांस के पास तट से दूर जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि, इस भूकंप से तत्काल किसी भी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इस भूकंप के आने से फिलहाल सुनामी आने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि इस भूकंप की तीव्रत 6.0 से कम थी. जिसके चलते सुनामी की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि इंडोनेशिया में पहले भी कई बार विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं. जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है और भारी नुकसान भी हुआ है.

इससे पहले जनवरी 2021 में भी सुलावेसी में तीव्र भूकंप आया था. रिक्टर स्कैल पर उस भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई थी. इस भूकंप से कई घर और इमारतें गिर गई थीं. जिसके मलबे में दबकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि हजारों लोग बेघर हुए थे.

वहीं साल 2018 में भी इंडोनेशिया में एक विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. ये भूकंप भी सुलावेसी के पालू में आया था. 7.5 तीव्रता के इस भूकंप से कई इमारतें धराशायी हो गई थीं, जिनमें 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इसके आलावा 2004 में इंडोनेशिया के आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी आ गई थी जिसमें एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.

बता दें कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है. जिसके चलते धरती के इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. इंडोनेशिया की धरती के नीचे अक्सर टेक्टोनिक प्लेटें जोर से टकराती हैं. जो देश में विनाशकारी भूकंप की वजह बन जाती हैं. ये टेक्टोनिक प्लेटें जापान से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैली हुई हैं.

मुख्य समाचार

आज होगा बिहार कैबिनेट का विस्तार

बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है....

झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल, महाकुंभ से लौट रही थीं

झारखंड| बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा...

तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी स्कूलों में तेलुगु पढ़ाने का आदेश जारी

तेलंगाना सरकार ने राज्य के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी...

Topics

More

    आज होगा बिहार कैबिनेट का विस्तार

    बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है....

    Related Articles