पाक में देश के दुश्मनों का चुन-चुनकर खात्मा कर रहा भारत, जानें ब्रिटिश अखबार के खुलासे पर क्या बोली सरकार

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि भारत अब आतंकवादियों को उसकी भाषा में जवाब दे रहा है. पाकिस्तान में उनका चुन-चुनकर खात्मा कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है. भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक बड़ी रणनीति बनाई है. उस रणनीति के रूप में पाकिस्तान में एक खास ऑपरेशन चलाया है. खुफिया अफसरों का दावा है कि 2020 से अब तक 20 हत्याएं हो चुकी हैं. वहीं, भारत ने आरोपों का खंडन किया गया ओर इसे दुर्भावनापूर्ण बताया है.

द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के सूत्रों से ये बड़ा दावा किया. रिपोर्ट में दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साक्षात्कार और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं से सामने आई जानकारी को शेयर किया गया है. इसके दस्तावेज सामने आए हैं. इसमें कहा गया कि भारत की खुफिया रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने 2019 पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर साहसी दृष्टिकोण अपनाया है. उसने विदेशों में अपने दुश्मनों का खात्मा करना शुरू किया.

इससे पहले वॉशिंगटन और ओटावा ने भी भारत पर आरोप लगाए थे. कनाडा ने सिख आतंकवादियों के समेत अन्य हत्याओं में भारत का हाथ बताया था. इसमें भारत की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. बीते साल अमेरिका ने भी एक अन्य सिख आतंकी की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था. ताजा दावे में ऐसा कहा गया है कि 2020 के बाद भारत ने पाकिस्तान में ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इसके बाद से अब तक करीब 20 लोगों की हत्या की है. इससे पहले इन हत्याओं के लिए भारत को अनौपचारिक रूप से जोड़ा जाता था. यह पहली बार बार है कि भारतीय खुफिया एजेंटों की चर्चा हो रही है.

ब्रिटिश अखबार के अनुसार, इन हत्याओं के पीछे रॉ की प्रत्यक्ष भूमिका होने से जुड़े दस्तावेज हैं. इन आरोपों से पता लगा है कि सिख अलगाववादियों को चुन-चुनकर खत्म करने की योजना बनाई जा रही है. इस ऑपरेशन को पाकिस्तान और पश्चिम देशों में भी अंजाम देने की कोशिश हो रही है.

मुख्य समाचार

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

Topics

More

    कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

    हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

    ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

    ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

    चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

    बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

    अब स्पैम मैसेज नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने निकाला ये हल

    अगर आप स्‍पैम मैसेज से परेशान रहते हैं तो...

    Related Articles